हमीरपुर के पतारा में बीते दिनों किसान की पीट- पीट कर हुई निर्मम हत्या में,पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद का, भारत भूषण फौजी के नेतृत्व में भव्य स्वागत

0
49

संवाददाता,घाटमपुर।हाल ही सपा छोड़कर आए भारत भूषण फौजी के नेतृत्व में घाटमपुर पहुंचे भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आज़ाद का तीन जगह सैकड़ों साथियों के भव्य स्वागत किया गया,घाटमपुर के बीरपुर गांव के अम्बेडकर मैदान में पहुंचे नगीना सांसद चंद्रेशखर आजाद ने भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का माल्यार्पण किया! गर्मजोशी के साथ कार्यकर्ताओं ने भी चंद्रशेखर आजाद को माला पहनाकर स्वागत किया,जनसभा को सम्बोधित करते हुए आजाद ने कहा कि मैं अगर जिंदा रहा तो आने वाले पांच सालो में किसी भी गरीब को हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा। और कहा कि अगर बहन बेटियों को छेड़ने वाले गर आराम की नींद सोएं तो ऐसी सरकार बिल्कुल नहीं चाहिए।

साथ ही कहा कि मेरे होते हुए ऐसा कभी नहीं होगा। इसके बाद उन्होंने मौजूद जन समूह से कहा कि आज उनके पास बड़ी जिम्मेदारी के साथ काफी काम है, हमीरपुर पहुंचने को लेकर समयाभाव को लेकर कहा कि अगली बार जब भी इस तरफ से भ्रमण में निकलेंगे तो रात्रि विश्राम करेंगे। कहा कि युवाओं को रोजगार साथ ही महिलाओं को घर पर रोजगार दिलाने का काम करेंगे। इसके बाद वह हमीरपुर के लिए रवाना हो गए, इस दौरान जगन्नाथपुर,बीरपुर, आनूपुर मोड़ सहित तीन जगहों पर भारत भूषण फौजी के नेतृत्व में सद्दाम मंसूरी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद को फूल मालाओं से लाद कर भव्य स्वागत किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here