अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ने वाला युवक सकुशल बरामद, पिता से मांगी थी 10 लाख की फिरौती, इंस्टाग्राम चैट से हुआ पूरे मामले का पर्दाफाश

0
52
Oplus_131072

यूपी के फतेहपुर। जिले के मलवा थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनापुरसानी गांव निवासी एक पिता ने डायल 112 में सूचना दी कि उसके लड़के का अपहरण कर लिया गया है और लड़के को वापस भेजने के नाम पर 10 लाख रुपए की मोबाइल पर मांग की गई है। पीड़ित पिता द्वारा पुत्र के अपहरण की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने तत्काल सर्विलांस एवं मलवा पुलिस को युवक की सकुशल बरामदगी को लेकर दिशा-निर्देश जारी करते हुए टीमें गठित की गई।

खुलासा करते हुए मलवा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि हसनापुर सानी गांव निवासी मन्नी लाल पुत्र शिवचरण ने अपने पुत्र आजाद उम्र 17 वर्ष के अपहरण की शिकायत डायल 112 पर की थी, अपहरण की सूचना मिलते ही तत्काल वाहन चेकिंग अभियान व छापामारी अभियान युद्ध स्तर पर शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि अपने अपहरण की झूठी कहानी आजाद ने ही रची थी, जिसे सकुशल बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि युवक का गांव की ही एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चलता था और इंस्टाग्राम के माध्यम से दोनों के बीच बातचीत होती थी। इस बात की जानकारी जब लड़की के पिता को हुई तो लड़की ने आजाद से कहा कि जो भी चैट है उन्हें डिलीट कर दो, युवक ने जल्दबाजी में चैट डिलीट कर दी, किंतु लड़की का पिता युवक के घर उलाहना देने पहुंच गया। युवक इस बात से डर गया कि उसने सारी चैट डिलीट कर दी है, कहीं इस पूरे मामले में उसे ही न फंसा दिया जाए जिसकी वजह से युवक ने अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ते हुए अपने पिता मन्नी लाल से मोबाइल पर आवाज बदलकर 10 लाख रुपए फिरौती मांगी थी और फिर अपना फोन बंद कर दिया।

उन्होंने बताया कि हाईवे किनारे कोराई मोड़ के बगल में स्थित चाय की दुकान से युवक को भोर पहर सकुशल बरामद कर लिया गया, पूँछतांछ जारी है, जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here