फतेहपुर। जनपद फतेहपुर की साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम ने मैट्रीमोनियल साइट्स के माध्यम से शादी, ट्रांसफर और नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक अन्तरजनपदीय वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त को लखनऊ से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के लिए माननीय न्यायालय भेजा। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में साइबर अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह गिरफ्तारी की गई। अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी अपराध फतेहपुर के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम पुलिस टीम ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 07/24 धारा 406, 420, 467, 468, 471 भादवि एवं 66 सी आईटी एक्ट के तहत अपराधी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त, विकास कुमार सिंह उर्फ प्रिंस (23 वर्ष), जो लखनऊ के राजाजीपुरम थाना पारा का निवासी है, ने मैट्रीमोनियल और सोशल साइट्स जैसे जीवनसाथी डॉट कॉम, शादी डॉट कॉम, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर पंजीकरण किया था। वह इन साइट्स पर पंजीकृत युवतियों को ऑनलाइन रिक्वेस्ट भेजकर स्वयं को पुलिस मुख्यालय में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत होने का दावा करता था। इसके बाद, कूटरचित स्मार्ट कार्ड और परिचय पत्र भेजकर उन्हें विश्वास में लेता था और शादी, ट्रांसफर तथा नौकरी के नाम पर उनसे ऑनलाइन रूपयों की ठगी करता था। पुलिस की विवेचना के अनुसार, वर्ष 2024 में अब तक लगभग 5 लाख रुपये की ठगी का सत्यापन किया जा चुका है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास पहले से ही लंबा है। अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा संख्या – 465/2023 धारा 420 भादवि एवं 66 डी आईटी एक्ट, थाना रामकोट, जनपद सीतापुर और मुकदमा संख्या 07/24 धारा 406, 420, 467, 468, 471 भादवि एवं 66 सी आईटी एक्ट, साइबर क्राइम पुलिस थाना, जनपद फतेहपुर में दर्ज हैं। इसके अलावा, NCRP शिकायत संख्या – 23112230109132, जनपद गोण्डा में भी मामला दर्ज है। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से 2 आधार कार्ड, 1 पैन कार्ड, 1 डीएल, 2 एटीएम कार्ड (SBI और HDFC बैंक), 1 रेलवे आई कार्ड और घटना में प्रयुक्त एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया गया है। इस पूरी कार्रवाई को साइबर क्राइम पुलिस थाना फतेहपुर के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, कांस्टेबल प्रवीन सिंह और कांस्टेबल अजय कुमार ने अंजाम दिया। फतेहपुर पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं, और जनता में विश्वास की भावना प्रबल हुई है।
Home प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन फतेहपुर पुलिस ने मैट्रीमोनियल साइट्स के माध्यम से साइबर ठगी करने वाले...