पुलिस ने खागा में वांछित अपराधी को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

0
53

फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक श्री धवल जायसवाल के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक श्री विजय शंकर मिश्र एवं क्षेत्राधिकारी खागा के कुशल पर्यवेक्षण में, आज दिनांक 25.08.2024 को थाना खागा पुलिस ने एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया। अभियुक्त ननके उर्फ मोहम्मद अली पुत्र हबीब, निवासी हरदो नट डेरा थाना खागा, जनपद फतेहपुर, उम्र करीब 35 वर्ष, को अवैध तमंचा और 315 बोर के दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी के आधार पर थाना खागा में मु0अ0सं0 243/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया और अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त ननके उर्फ मोहम्मद अली का आपराधिक इतिहास पहले से ही लंबा है। उसके खिलाफ पहले भी विभिन्न संगीन धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं, जिनमें मुकदमा संख्या 200/2023 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, थाना खागा; मुकदमा संख्या 62/2021 धारा 147/148/307/323/504/506 भादवि, थाना खागा; मुकदमा संख्या 24/2022 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट, थाना खागा; मुकदमा संख्या 04/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना धाता; और मुकदमा संख्या 58/2021 धारा 379 भादवि, थाना मलवा, जनपद फतेहपुर शामिल हैं। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में 30नि0 अम्बरीश कुमार मिश्रा, 30नि0 सौरभ कुमार सरोज, हे0का0 अनिल कुमार सिंह, का0 अमन सिंह और का0 राजकुमार शामिल थे। पुलिस की इस सक्रियता से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति और मजबूत हुई है और अपराधियों में भय का माहौल बना है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here