प्रेमपुर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का नेशनल एसेसमेंट भारत सरकार की टीम के द्वारा सर्टिफिकेशन हेतु असेसमेंट किया गया

0
54

सरसौल,कानपुर।महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रेमपुर गांव स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान आरोग्य मंदिर,का NQAS सर्टिफिकेशन हेतु नेशनल असेसमेंट भारत सरकार की राष्ट्रीय टीम से आए एसेसर्स डॉ०हिमांशु जयसवाल और डॉ० आनंद शैरावत के द्वारा सर्टिफिकेशन हेतु असेसमेंट किया गया एवं टाइप A सेंटर की तरह 7 सर्विस पैकेज के तहत अपनी सेवाएं जन जन तक पहुंचा रहा है।

सरसौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधीक्षक प्रणब कुमार कर की अध्यक्षता में निरीक्षण करने वाली भारत सरकार कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य टीम का ग्राम प्रधान बड़ागांव रेनू उत्तम ने बुके भेंट कर स्वागत किया और CHO दीपाली सिंह ने तिलक आरती कर अधिकारियों का स्वागत कर आयुष्मान आरोग्य धाम कि शोभा बढ़ाई वही सीएचसी अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर समस्त स्टाफ ने 7 पैकेज के साथ NQAS चेकलिस्ट के आधार पर 70% से ज्यादा स्कोर प्राप्त होने पर पोर्टल के माध्यम से सर्टिफिकेशन हेतु आवेदन किया था। टीम के द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर का बारीकी से सर्टिफिकेशन के समस्त बिंदुओं पर स्टाफ से जानकारी,रिकॉर्ड की उपलब्धता एवं इकाई द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाएं :टीकाकरण,फैमिली प्लानिंग काउंसलिंग,ANC की जांच,आउटरीच सर्विसेज द्वारा कराए गए कार्य ,समस्त नेशनल हेल्थ प्रोग्राम,संचारी तथा गैर संचारी रोग पर कराए गए कार्य ,SOP एवं पॉलिसी की उपलब्धता की गुणवत्ता को देखा गया स्वास्थ्य एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर में गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए NQAS प्रमाणीकरण पर कार्य कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एसीएमओ डॉ० रमित रस्तोगी, जिला क्वालिटी कंसल्टेंट डॉ० आरिफ बेग,जिला क्वालिटी कंसल्टेंट दिलीप वर्मा (कानपुर देहात) और क्वॉलिटी हॉस्पिटल मैनेजर डॉ० फिरोज अहमद (फर्रुखाबाद) और, जिला क्वालिटी प्रोग्राम एडमिन काशी शर्मा, तथा चिकित्सा अधीक्षक डॉ० प्रणब कुमार कर, बी0पी0एम0 अंशुमन सिंह, डिस्ट्रिक लीडर अनुपम वर्मा एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्रेमपुर कि CHO दीपाली सिंह से बाल विकास पुष्टाहार संबंधित मरीजों के खान पान के विषय में पूछा गया जहां पर कई सवालों के जवाब गलत बताए जिसमें से आए हुए अधिकारियों ने सही ट्रेनिंग करवाने कि बात कही वहीं सीएचसी के अन्य स्टाफ, तथा ऐनम कांति देवी व ऐनम की समस्त आशाएं और ग्राम प्रधान बड़ागांव रेनू उत्तम मौजूद रही, समस्त पदाधिकारी एवं स्टाफ की उपस्थिति में निरीक्षण संपन्न हुआ जिसमे मरीजों को गुणवक्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने हेतु निरीक्षण किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here