शंभुआ ओवरब्रिज में ट्रक-रोडवेज बस की आमने सामने भिड़ंत: बस चालक सहित चार सवारियां घायल, हादसे मे आधा घंटा तक, ट्रक चालक, ट्रक की केबिन में तड़पता रहा, पुलिस ने केबिन से निकालकर पहुंचाया अस्पताल

0
43
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।बिधनू में रोडवेज बस और ट्रक की आमने सामने भिडंत हो गई। हादसे के बाद रोडवेज बस में मची चीख पुकार हादसे बस चालक सहित चार सवारियां घायल हो गई। वही ट्रक चालक केबिन में फंसकर लगभग आधा घंटे तड़पता रहा! सूचना पर मौके पहुंची बिधनू पुलिस और पीएनसी की टीम ने जेसीबी की मदद से केबिन को खींचकर चालक को बाहर निकालकर पहुंचाया बिधनू सीएचसी जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया।

केबिन को खींचती जेसीबी

जिला कन्नौज के छिबरामऊ निवासी परिचालक मनोज यादव ने बताया कि वह अपने साथी चालक सदर महोबा निवासी मो. नफीस के साथ शनिवार देर शाम कानपुर से बस में लगभग 70 सवारियां लेकर महोबा जा रहे थे।

बस कंडक्टर मनोज कुमार यादव

जैसे ही बिधनू थाना क्षेत्र स्थित शम्भूहा ओवरब्रिज के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में रोडवेज चालक सहित चार सवारियां घायल हो गई। रोडवेज में चीख पुकार मच गई। यात्री जल्दी जल्दी रोडवेज बस से उतरकर अपने गंतव्य स्थान को रवाना हो गए। हादसे में ट्रक चालक केबिन में फंसकर लगभग आधा घंटे तड़पता रहा।राहगीरों की सूचना से मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस और पीएनसी की टीम ने जेसेबी की मदद से केबिन में फंसे ट्रक चालक जिला हमीरपुर के भरुआ सुमेरपुर निवासी जुग्गीलाल 35 को केबिन बाहर निकालकर बिधनू सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया गया।

घायल ट्रक चालक जुग्गीलाल
घायल बस चालक

बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी। घायलों को अस्पताल भेजा गया है! शम्भूहा ओवरब्रिज पर हादसे के बाद कानपुर सागर हाइवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई। बिधनू कस्बे से जाम धरमपुर बंबा तक जाम पहुंच गया। पुलिस ने यातयात बहाली के लिए ओवरब्रिज के नीचे से बने सर्विस लेन से वाहनों को निकलवाने के साथ शंभुआ पुल पर खड़े क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन से हटवाकर हाइवे का यातयात बहाल कराया लगभग तीन घंटे हाइवे पर यातयात बाधित रहा। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी। हाइवे पर पीएनसी की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातयात सामान्य कराया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here