जिले के नौ परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में हुई पुलिस भर्ती परीक्षा,तीसरी आंख की निगरानी में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई परीक्षा, दौड़ते रहे अफसर

0
36
Oplus_131072

फतेहपुर। पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन शुक्रवार को कड़ी निगरानी में परीक्षाएं हुईं। जिले के नौ परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी गई। पूरे दिन पुलिस और प्रशासन के अफसरों की गाड़ियां परीक्षा केंद्रों पर दौड़ती रहीं। परीक्षा केंद्रों पर पर्यवेक्षक, स्टेटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट भी नजर रखे रहे। परीक्षा केंद्रों पर जैमर भी लगाए गए। सुबह 8 बजे से ही परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का पहुंचना शुरू हो गया। परीक्षा केंद्रों के बाहर लंबी लाइनें लगी हुई थीं। शहर क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की अच्छे ढंग से पड़ताल करने के बाद ही प्रवेश दिया गया। पुलिस के अफसर पूरे दिन परीक्षा केंद्रों पर दौड़ते रहे। परीक्षा केंद्रों पर कैमरे से नजर रखी गई। शहर के परीक्षा केन्द्रों के बाहर भी युवाओं की लाइनें देखने को मिली। परीक्षा केंद्रों पर बाहर किसी को खड़ा भी नहीं होने दिया गया। केंद्र के नजदीक की सभी फोटो कॉपी की दुकानें बंद रहीं। डीएम सी. इंदुमती एवं पुलिस अधीक्षक ने कई परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया। इस बार की परीक्षा में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा। कंट्रोल रूम से पल पल की जानकारी ली जाती रही। पूरी परीक्षा के दौरान तीसरी नेत्र से नजर रखी गई है। वहीं परीक्षा देकर लौटे कई अभ्यर्थियों ने बताया कि पुलिस भर्ती का पेपर काफी सरल था। रीजनिंग के प्रश्न आसान थे। अभ्यर्थियों ने बताया कि मेहनत के साथ तैयारी की है। अच्छा पेपर हुआ है। परिणाम भी अच्छे आने की उम्मीद है।

परीक्षा केंद्र के बाहर लगी परीक्षार्थियों की लाइन एवं केंद्र का निरीक्षण करतीं डीएम साथ में एसपी।

डीएम-एसपी ने केन्द्रों का किया निरीक्षण
पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती के लिए चल रही लिखित परीक्षा को नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए शुक्रवार की परीक्षा में जिलाधिकारी सी. इंदुमती, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने संयुक्त रूप से मेडिकल कालेज परीक्षा केन्द्र समेत अन्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट से परीक्षा के संबंध में जनकारी ली। अफसरों ने सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया तथा परीक्षार्थियों के बायोमैट्रिक कराये जाने के लिए संस्था द्वारा तैनात उपस्थित कर्मचारियों के पहचान पत्र की जांच की। डीएम ने बताया कि दोनो पालियों में सकुशल परीक्षा संपन्न हो गई है।

पहली पाली में पंजीकृत रहे 2808 अभ्यर्थी

पिछली परीक्षा में 21 केन्द्रों के सापेक्ष इस बार मात्र 09 परीक्षा केन्द्र ही बनाए गए। जिसमें एएस इंटर कालेज में 456, मेडिकल कालेज में 408, बीआर अम्बेडकर महिला डिग्री कालेज में 240, जीजीआईसी में 240, राजकीय इंटर कालेज में 384, राजकीय पालीटेक्निक में 240, महात्मा गांधी डिग्री कालेज में 240, मुस्लिम इंटर कालेज में 360 एवं निरंकारी बालिका इंटर कालेज में 240 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत रहे।

खूफिया निगाहें भी पूरी तरह रहीं सक्रिय

इस बार पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र लीक होने जैसी आशंकाओं से बचने के लिए खुफिया तंत्र भी एलर्ट मोड पर रहा। हर ओर खुफिया निगाहें रही। जिससे किसी भी गड़बड़ी पर नजर रखी जा सके और उसे समय से कंट्रोल किया जा सके।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here