मुसीबत बने सड़क के गड्ढे,बारिश ने खोल दी पोल,चौडगरा-भोगनीपुर राज्यमार्ग में गड्ढे ही गड्ढे,सपना ही रह गई गड्ढा मुक्त सड़के, सरकारी वादे निकले सफेद हांथी

0
49
Oplus_131072

फतेहपुर।राज्य मार्ग चौडगरा-भोगनीपुर में जगह जगह गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे है।वैसे तो हर मौसम उड़ती धूल और जानलेवा गड्ढे लोगो को दर्द दे रहे थे पर बारिश ने लाखों रुपये खर्च कर की गई पैचिंग की पोल खोल के रख दी है।चौडगरा चौराहे से बिंदकी रोड में गड्ढे मौत को दावत दे रहे है।बिंदकी रोड रेलवे ओवरब्रिज उतरते ही पहुर के पास गड्डो मे सड़क है या गड्ढों में सड़क है कहना मुस्किल है।वाहनो की गति यहाँ आकर थम जाती है।इन गड्डो के कारण अब जाम की स्थिति पैदा हो गई है।ला ईलाज जाम अब लोगो के लिए मुसीबत बन गया है।जब एक वाहन निकल जाता है तब दूसरा निकलता है जिससे दुपहिया वाहन चालको और पैदल यात्रियों को भारी समस्या उठानी पड़ रही है।सड़क मे कुछ माह पहले ही लोक निर्माण विभाग के भारी भरकम बजट को खपा कर मरम्मतीकरण कर खानापूर्ति की गई थी जिसकी बारिश ने पोल खोल के रख दी है।क्षेत्रीय लोगो में सड़क खराब होने से दिन प्रतिदिन रोष बढता जा रहा है।सरकार के गड्डा मुक्त सड़क अभियान व सिस्टम को ये सड़क मुहं चिढा रही है इसके बावजूद सत्ताधारी दल के छुटभईया ये कहते नही थक रहे की जब वोट देकर नही जिताया तो अब क्या,कराओ काम नये नेता से।आपको बताये चले इस सड़क की बदहाली किसी से छुपी नही है।कई वर्षो से चौडगरा से जहानाबाद तक गड्ढे लोगो को दर्द दे रहे है इसके बावजूद जनप्रतिनिधियों ने कोई ध्यान नही दिया अब जब उनको लोगो ने नजरअंदाज किया तो कहते है उन्होंने ने अपना रास्ता बदल लिया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here