संवाददाता,घाटमपुर।साढ़ थाना क्षेत्र के गांव छांजा गांव निवासी 25 वर्षीय सत्यम उर्फ शानू पाण्डेय कानपुर देहात स्थित एक फैक्ट्री में रहकर प्राईवेट नौकरी करता था। शुक्रवार सुबह गांव वापस आया था। शाम को युवक बीच गांव स्थित तालाब में नहाने जाने की बात कहकर निकला था।
इसी बीच तालाब में नहाते समय युवक गहराई में चला गया। जिससे डूबने से युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों ने तालाब में युवक को डूबता देख परिजनों को सूचना देते हुए साथ शोर मचाया। मौके पर पहुंचे परिजनो ने घटना की सूचना पुलिस को दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से युवक के शव को दो घंटे की कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला है।
साढ़ पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। साढ़ थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया की युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना की जांच की जा रही है। साढ़ थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने बताया कि युवक शराब पीने के बाद तालाब में नहाने गया था, तभी युवक का पैर फिसल जाने से गहराई में डूबने से युवक की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की की जा रही है।
