सजेती पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी का सामान बरामद कर, तीन आरोपियों को भेजा जेल

0
80
Oplus_131072

संवाददाता घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र गांव दहिलर निवासी दयानारायण पांडेय पत्नी मनोरमा पांडेय के साथ गांव में रहते हैं बुजुर्ग दंपति के दो बेटे अनिल पांडेय सुनील पांडेय कानपुर में रहकर अपना व्यवसाय करते हैं, बीते 9 अगस्त को घर में ताला बंद कर बुजुर्ग दंपति अपनी आंखों के इलाज के लिए अपने दामाद राजेश द्विवेदी के यहां कानपुर किदवई नगर गए हुए थे, इलाज के बाद 20 अगस्त को वापस घर लौटने पर घर का ताला खोला, तब दयानारायण ने देखा कि,घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था तभी उन्होंने घर में सघनता से देखा तो घर में 25 चांदी सिक्के, 1जोड़ी पायल,1- 1भगवान गणेश मां लक्ष्मी की मूर्ति एक एलसीडी घर से गायब थी जिसकी चोरी की लिखित तहरीर बीबीपुर चौकी पुलिस को दी, पुलिस ने मुक़दमा अ.स.244/24 धारा 305(a)दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की तभी खास मुखबिर सूचना से बीती रात लगभग 11 बजे गांव के किनारे शिवजी मंदिर की ओर जाते हुए बलवीर निषाद पुत्र स्व.तुलाराम 28, रामसजीवन उर्फ हरहठ पुत्र स्व.मलखे 27, दीपक पुत्र धनीराम 19 निवासी गण दहिलर को पकड़ा पुलिस की पूछ तांछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी की मूर्ति और सिक्के शिवजी के मंदिर के पास जमीन में गाड़ दी थी जिन्हें लेने जा रहे थे, तभी पुलिस तीनों को लेकर मौके पर जाकर मूर्तियां और 24 चांदी के सिक्के, एक जोड़ी पायल चांदी की बरामद कर तीनों आरोपियों से गहनता से पूछ तांछ कर जेल भेज दिया है! पुलिस से आरोपियों ने बताया कि रस्सी के सहारे छत में चढ़कर घर में दाखिल होकर चोरी का अंजाम दिया था,गिरफ्तार करने वाली टीम में सजेती थाना इंस्पेक्टर ब्रजमोहन सिंह,चौकी इंचार्ज बीबीपुर धवल परितोष, उ.नि. बादाम सिंह कांस्टेबल नीलेश,रजत मंजीत के अथक प्रयास से 24 घंटे के भीतर चोरी घटना के अनावरण से क्षेत्र में सजेती पुलिस की सराहना की जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here