रामपुर गांव के दंगल में पहलवानों ने दिखाए अपने दांव पेंच

0
32
Oplus_131072

संवाददाता घाटमपुर।ब्लाक के रामपुर गांव में बीते 90 वर्षों से चलीआ रही ऐतिहासिक दंगल की परंपरा में इस साल भी 22 अगस्त दिन रविवार को ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में दंगल का आयोजन हुआ जिसमें आस पास जिलों के अलावा अन्य प्रांतों के पहलवानों ने शिरकत की जिसमें लगभग 20 पहलवानों की कुश्ती हुई जिसमें चार कुश्तियां बराबर में छूटी जिसमें सबसे बड़ी कुश्ती 4000 रुपए की अंकित सिंह मथुरा व इंद्रजीत म. प्र. के बीच हुई जिसमें इंद्रजीत ने जीत हासिल की,शिव सिंह कूड़नी और छोटा लाडी बाबा अयोध्या के बीच हुई जिसमें दोनों की कुश्ती बराबर में छूटी,शैतान सिंह राजस्थान, उपेंद्र सिंह जालौन के बीच जिसमें जालौन का पहलवान विजयी रहा।दंगल में जिला पंचायत सदस्य पति रामकरन निषाद सहित क्षेत्रीय सैकड़ों प्रधानों के अलावा लगभग दंगल में पहुंचे दो हजार दर्शकों ने कुश्ती प्रतियोगिता में तालियों की गड़गड़ाहट से अपने पसंदीदा पहलवानों की रोमांचकारी कुश्ती के दांव पेंच का खूब लुफ्त उठाया।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here