उन्नाव।फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के कस्बा ऊगू निवासी एक युवक की मंगलवार को हरदोई उन्नाव रोड पर माखी थाना क्षेत्र के चेतान खेड़ा गांव के निकट हुई मार्ग दुघर्टना में मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव के कस्बा पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव का अन्तिम संस्कार नाना मऊ घाट पर कर दिया।बताते चलें कि बीते मंगलवार को कस्बा ऊगू निवासी महावीर के पुत्र सोनू को देर शाम हरदोई उन्नाव रोड पर चकलवंशी के आगे चेतान खेड़ा गांव के पास पीकप वाहन चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उस समय टक्कर मार दी जब वह घर से उन्नाव दवा लेने जा रहा था । टक्कर लगने से सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया था।जिसको परिवार के लोग उपचार के लिए सी एच सी सफीपुर ले गये थे जहां से चिकत्सको ने बिगडती हालत देखकर उन्नाव रेफर कर दिया था।जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी । बुधवार को सोनू का शव पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही घर पहुंचा तो परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था। सोनू के शव का अन्तिम संस्कार नानामऊ घाट पर कर दिया गया। मृतक अविवाहित था।