संवाददाता घाटमपुर।थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी इंद्रपाल कुरील 48 खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करता था। घर पर पत्नी राजकुमारी अपने एक 11वर्षीय बेटे सनी, व तीन बेटियां 19 वर्षीय शालू, 17 वर्षीय शीलू,15 वर्षीय रिचा है।राममिलन ने बताया कि उनका बड़ा भाई इंद्रपाल बुधवार सुबह घर से खेत में धान लगाने को कहकर निकला था। भाई ने गांव के रहने वाले बलवान सिंह यादव के खेत बटाई पर लिए हैं,खेत में धान लगाए जा रहे थे। शाम को पिता के घर न लौटने पर,पत्नी राजकुमारी ने खेत में जाकर देखा,कि नलकूप की झोपड़ी में इंद्रपाल का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर गहनता से जांच पड़ताल कर शव को पंचायतनामा की कार्रवाई कर पी एम लिए भेजा कानपुर! परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या कर शव टांगे जाने का आरोप लगाया है, परिजनों से पुलिस युवक पर हत्या का कारण पूछा तो परिजनों ने बताया कि युवक आए दिन उनकी बेटी को परेशान करता था इसी बात को लेकर कई बार युवक से विवाद हो चुका है! घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। शव पी एम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।