फतेहपुर।19 अगस्त।जनपद के थरियांव थाने में तैनात एक महिला आरक्षी ने पुलिस आवासी कमरे में रविवार रात पंखे में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पहले महिला आरक्षी की मंगेतर से फोन पर बात करने की जानकारी सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार थरियांव थाना में लगभग पांच वर्षों से प्रियंका सरोज निवासी पतौरा जनपद जौनपुर महिला आरक्षी पद पर तैनात थी। रविवार की रात ड्यूटी खत्म हो जाने के बाद आवासीय भवन में तीसरी मंजिल पर आवंटित कमरे में चली गयी थी। प्रियंका की शादी आने वाले नवम्बर माह में होनी थी और वह अपने मंगेतर से ही फ़ोन में बातचीत करने लगी। आशंका है कि किसी बात को लेकर प्रियंका ने नाराज होकर आत्महत्या करने का कदम उठाया। उसके मंगेतर ने ही थाने में उपनिरीक्षक विनोद को फ़ोन कर उसके आत्महत्या की आशंका जाहिर की थी। जानकारी मिलने पर दरोगा व सिपाही मौके पर पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़ा। जब वे पहुचते प्रियंका ने दम तोड़ दिया था। घटना के बाद उसके परिजनों को सूचित किया गया।
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा का कहना है कि अभी तक आत्महत्या का कारण स्प्ष्ट नही हो सका है, परिजनों को सूचित कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। संवैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
