संवाददाता,घाटमपुर।एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने20अगस्त मंगलवार को पैदल मार्च निकालकर कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप के बाद हुई हत्या के विरोध में ममता बनर्जी का पुतला,घाटमपुर के मुख्य चौराहा में दहन कर तहसील पहुंचकर कार्यकर्ताओ ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार व घाटमपुर इंस्पेक्टर को दिया है।घाटमपुर नगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ के द्वारा पैदल मार्च निकालकर कोलकाता में हुई रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या की घटना में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने हुए प्रदर्शन किया है। कार्यकर्ताओं ने ममता सरकार इस्तीफा दो, की आवाज बुलंद करते हुए घाटमपुर नगर स्थित मुख्य चौराहे पहुंचकर कार्यकर्ताओ ने ममता बनर्जी का पुतला दहन किया इसके बाद कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए तहसील मुख्यालय पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन घाटमपुर नायब तहसीलदार शिवम चंद्र मिश्रा व घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह को सौंपकर घटना की निष्पक्ष जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुतला दहन में मुख्य रूप से रामभवन सिंह,सुमित,पंकज,उत्कर्षी संदीप आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Home कानपुर उत्तर प्रदेश ए.बी.वी.पी.ने 500 मीटर पैदल मार्च निकालकर ममता बनर्जी का पुतला किया पुतला...