उन्नाव।फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के एक गांव में पिछले कई वर्षों से आत्महत्या का प्रयास कर रहा एक युवक आज बीती रात को आत्महत्या करने में सफल हो गया और उसनें घर के कमरे की छत के कड़े में दुपट्टा फांस कर मौत का फंदा बना कर गले में डाल मौत को गले लगा लिया।जानकारी के अनुसार फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के ग्राम लखनापुर निवासनी गुड्डी ग्राम अचलपुरवा में भान सिंह को ब्याही थी। जहां उसके पति रहस्यमय रूप से गायब हो गए तो वह अपने पिता के घर लखनापुर में अपने बच्चों सहित रहने लगी। बताते हैं कि उसका बड़ा पुत्र शैलेंद्र दिल्ली में रह कर परिवार पालन के लिए धन अर्जित करने लगा। उससे छोटे पुत्र नें अरसा लगभग 4 वर्ष पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सबसे छोटे पुत्र रोहित ऊर्फ मोहित उम्र लगभग 28वर्ष नशे का आदी था। नशे बाजी के चक्कर में उसनें भी कई बार आत्महत्या करने का प्रयास किया किंतु वह इसमें सफल नहीं हुआ। आज मंगलवार की बीती रात भी उसने दो बार फांसी लगा कर आत्म हत्या का प्रयास किया किंतु मां के देख लेंनें के कारण दो बार तो वह सफल नहीं हुआ लेकिन ज़ब तीसरी बार उसने प्रयास किया तो वह अपने मकसद में सफल हो गया और पंखे पर ढ़के गए दुपट्टे को उठाकर कमरे की छत के कड़े में बांध दिया और मौत का फंदा बनाकर गले में डालकर मौत को गले लगा लिया।सूचना पर पुलिस भी रात को ही मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में कर डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया था। डॉक्टरी परीक्षण होने के बाद गांव आऐ मृतक के शव को गंगा तट पर ले जाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
