पतारा सी एच सी में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजनः शिवर में कुल आए 215 मरीज, 80 निकले मानसिक रोगी,पांच को प्रमाण पत्र,तीन बच्चों को बुद्धि भेजाबुद्धि परीक्षण केंद्र

0
56
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर। तहसील अन्तर्गत पतारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मानसिक शिविर कैंप का हुआ सफल आयोजन में पहुंचे 215 मरीजों को डॉक्टरों की टीम ने जांचकर दवा वितरित की,मानसिक रूप से बीमार मंदबुद्धि तीन बच्चों को बुद्धि परीक्षण केंद्र भेजा गया है। सीएचसीआयोजित कैंप में क्षेत्र के मरीजों ने पहुंचकर जानकारी ली।मंदबुद्धि के पांच लोगों का प्रमाण पत्र बनाया गया,मानसिक स्वास्थ शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम के एसीएमओ डा.रमित रस्तोगी ने किया, चिकित्साधीक्षक डा.अभिषेक कटियार ने मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा महेंद्र कुमार को बुकें देकर सम्मानित किया गया, कैंप में पहुंचे 80 मानसिक रूप से परेशान लोगों को डॉक्टरों की टीम के द्वारा लोगों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि आप सभी के स्वभाव में परिवर्तन आना भी मानसिक रोग के लक्षण हो सकते है, उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में दिखाएं।ताकि समय से उपचार कर आपको स्वास्थ्य में सुधार किया जा सके।शिविर में 215 मरीजों ने पहुंचकर अपनी जांच करवाई जिसमें तीन मंदबुद्धि बच्चों को बुद्धि परीक्षण केंद्र भेजा गया है। स्वास्थ्य शिविर में डा.चिरंजीव मनोचिकित्सक उर्सला, पतारा चिकित्साधीक्षक डा. अभिषेक कटियार, डा. शशांक,डा.रितेश, शिवनाथ,अरविंद आदि सहित टीम के लोग मौजूद रहे।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here