उन्नाव ।चोरों ने बीती रात बांगरमऊ की कस्बा पुलिस चौकी के पीछे स्थित पूर्व पालिका सभासद के बंद मकान के मुख्य गेट का ताला तोड़कर कमरे में रखी नगदी और सोने-चांदी के जेवर सहित करीब 10 लाख कीमत का माल पार कर दिया। सूचना पर पुलिस पड़ोसी मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद चोरों की शिनाख्त कराने में जुटी है।कस्बा पुलिस चौकी के पीछे मोहल्ला नौनिहाल गंज-2 निवासी पूर्व नामित सभासद अंकित कुमार गौतम के साले की कुछ दिन पूर्व सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसी कारण वह अपने घर में ताला बंद कर पत्नी और बच्चों सहित अपनी ससुराल में थे।
इस दौरान रात में चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ दिया और घर में दाखिल हुए। चोरों ने कमरे के अंदर रखी अलमारियों का ताला तोड़कर उनमें रखा सोने-चांदी का जेवर, नगदी समेत करीब 10 लाख का माल पार कर दिया। पड़ोसियों की सूचना पर ससुराल से वापस आकर सभासद ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
तीन चोर पड़ोसी मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोरों का सुराग लगाने में जुट गई है। चोरों ने पड़ोस के दो अन्य मकानों में भी चोरी का प्रयास किया। लेकिन गृहस्वामियों की सक्रियता के चलते चोर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके।