अनियंत्रित स्कूली वैन पलटी,आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे हुए घायल

0
39
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।18 अगस्त रविवार दोपहर बाद जी बी एस इंटर कालेज करचुलीपुर की स्कूली वैन छात्र छात्राओं को घर छोड़ने जा रही थी इको वैन पालपुर गाँव के पहले अनियंत्रित होकर पलट गई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वैन चालक गाडी की रफ़्तार तेज होने खंती में जा पलटी जानकारी के अनुसार जी बी एस इंटर कालेज जो करचुलीपुर गाँव स्कूल के प्रबंधक जय सिंह यादव रविवार की छुट्टी होने के बाद भी स्कूल में पढ़ाई करवाते हैं रोजाना की तरह दो बजे स्कूल बंद होने के बाद इको वैन चालक छोटू पुत्र जयकरन निवासी करचुलीपुर करीब दस से बारह बच्चों को लेकर पालपुर उनके घर छोड़ने जा रहा था जैसे ही गोपालपुर के आगे पालपुर गाँव के पहले ही पहुंचा ही था की गाडी अनियंत्रित होकर पलट गईं बच्चों में चीख पुकार मच गई हादसा देख अगल बगल पशुचरवाहों ने गाडी को सीधा करवाकर घायलों को शीशा तोड़कर बाहर निकालकर परिजनों को सूचना दी घायलों में अधिकतर हाई स्कूल की छात्राएं हैं घायलों में हिमांशी सोनम, प्रियांशी पुत्री शिव बरन सुखईयापुर दसवीं की छात्रा हैं,दीपिका पुत्री छेदालाल सोनम पुत्री मुलायम निशा पुत्री जगजीवन निखिल पुत्र ब्रजेंद निवासी गण पालपुर,सौनक निवासी सुखईयापुर पाँचवी का छात्र है,कोमल पुत्री नरेश पाल दौलतपुर, अभिषेक पुत्र सुरेश सुखईयापुर पाँचवी का छात्र है, सभी घायलों को पुलिस व परिजनों की मदद से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जिसमें प्रियांशी व कोमल पुत्री नरेश गंभीर होने से कानपुर रेफर कर दिया गया है, शेष सभी छात्राओं को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

 घायल छात्रा प्रियांशी

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here