वृद्ध किसान ने लगाई फांसी मौत

0
43

घाटमपुर,कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र बारीपाल के मजरा टैयापुर निवासी हीरालाल उमर लगभग 65 वर्ष शनिवार देर रात घर से घर खाना खाने के बाद घर पर खेत जाने को कहकर निकला था रविवार सुबह हीरालाल का शव खेत में ही फांसी पर लटका देखा गया सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम ने जांच कर साक्ष्य जिसके शव पंचायत नामा भरकर पुलिस ने पी एम के लिए भेजा है मृतक खेती करके अपने परिवार का भरण पोषण करता मृतक के दो बेटियां जिनकी शादी हो चुकी है! दो बेटे राहुल और छोटू हैं जो बाहर अहमदाबाद में प्राइवेट कंपनी काम करते थे! दु:खद घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है! इंस्पेक्टर ब्रजमोहन सिंह ने बताया कि पंचायतनामा की कार्रवाई कर शव को पी एम के लिए भेजा गया है! मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here