कानपुर में ट्रेन हादसा, साबरमती एक्सप्रेस की 22 बोगियां पटरी से उतरीं

0
78
Oplus_131072

कानपुर। गोविंदपुरी स्टेशन के पास 19168 साबरमती एक्सप्रेस शुक्रवार देर रात ट्रेन हादसा हो गया। साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए। अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, ड्राइवर कह रहा है कि बोल्डर इंजन से टकराया है। इसके चलते इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के आधिकारी देर रात ही मौके पर पहुंच गए। जैसे ही जीआरपी व रेलवे के अफसरों को सूचना मिली तो सभी यात्रियों की जान बचाने दौड़ पड़े। गोविंदपुरी से महज तीन किलोमीटर दूर दादा नगर फायर स्टेशन पर मुख्यालय से सीएफओ दीपक शर्मा अपनी टीम के सदस्यों को लेकर सबसे पहले मौके पर पहुंचे। फायरकर्मियों ने लोगों को रेस्क्यू करना शुरू किया। फिर, पुलिस आई और देखते ही देखते रेलवे की फोर्स भी पहुंच गई। एक से दो घंटे के अंदर यात्रियों को संभाला गया और स्थिति को नियंत्रित किया गया।

यह ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। फिलहाल, कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है। रेलवे स्टाफ मौके पर पहुंच गया है। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने बताया कि हादसा बोल्डर टकराने से हुआ है। हादसे के चलते कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। कानपुर से बुंदेलखंड, मध्य प्रदेश जाने वाली ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है। कुछ ट्रेनों के रास्ते बदले गए।कानपुर के डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि करीब 22 कोच पटरी से उतरे हैं। वह और एसडीएम मोके पर मौजूद हैं। कोई हताहत नहीं हुआ है। कुछ लोगों को मामूली खरोंच आई है। कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। एंबुलेंस खड़ी है, जो यात्रियों को उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाने के लिए बस के अलावा दूसरी वैकल्पिक व्यवस्थाएं भी की गईं हैं।

देखे वीडियो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here