सरसौल,कानपुर। नरवल तहसील के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा तहसील स्तर पर संपूर्ण समाधान का आयोजन किया गया , मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी,शनिवार को जैसे ही आसपास के लोगों मुख्य विकास अधिकारी के आने की सूचना मिली अफरा तफरी का माहौल हो गया। सैकड़ों फरियादी अपनी अपनी फरियाद लेकर सीडीओ के समक्ष पहुंचे। मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने आए हुए सभी फरियादियों की समस्याएं सुनकर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं के निस्तारण करने के लिए आदेश दिया,इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जन समस्याओं के निस्तारण करने को अधिकारियों को पहली प्राथमिकता देने के निर्देश किया मौके पर कुल 172 शिकायतें आयीं। मौके पर मात्र 10 शिकायतों का निस्तारण किया गया,लंबित शिकायतों का मुख्य विकास अधिकारी ने संज्ञान लेकर जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए,इस मौके पर एसडीएम तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल, जल विभाग, स्वास्थ्य विभाग , राजस्व विभाग, पंचायत विभाग के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
देखे वीडियो।