कानपुर। रक्षाबंधन का त्योहार जो विश्वास और अपनत्व को दर्शाता है जहाँ बहन अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर रक्षा का संकल्प लेते हैं।इस रक्षाबंधन पर्व पर बिठूर स्थित रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज में रुद्राभिषेक और प्रकृति वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को हमारी प्रकृति,जल,पेड़,मिट्टी आदि के महत्व को समझाना तथा उसके संरक्षण के लिए जागरूक करना है। बच्चों और शिक्षकों ने पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया।
प्रधानाचार्या सपना सिंह ने बच्चों को पेड़ -पौधों के महत्व को बताया। तत्पश्चात शिक्षिका निधि ने बच्चों को पेड़ों और प्रकृति रक्षा की शपथ दिलाई।
इस आयोजन में प्रबंधक रोहित मिश्रा,शिल्पा मिश्रा, मांसी,वानी,दिपाली,निखिल,
अमित,नीतू,विद्यालय प्रबंधन व स्टाफ उपस्थित रहा।