घाटमपुर में भाजपाइयों ने निकाली दस किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा,वहीं सजेती में बजरंग दल हिंदू सेवा संगठन ने 25 किमी.तिरंगा यात्रा लिकालकर मनाया आजादी जश्न

0
39

संवाददाता,घाटमपुर। 15अगस्त दिन गुरूवार को पतारा कस्बे से मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह के नेतृत्व में दस किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान युवा बाईको में बैठे हाथो में तिरंगा लिए देश भक्ति गीत पर झूमते नजर आए। तिंरगा रैली पतारा कस्बे के पुलिस चौकी रोड से होते हुए सदर बाजार प्रांगण में पहुंची यहां से तिलसाडा रोड होते हुए कानपुर सागर हाइवे के रास्ते घाटमपुर पहुंची जहां भाजपाइयों ने नगर स्थित मां कुष्मांडा के दर्शन कर वापस पतारा कस्बे में पहुंचे जहां तिरंगा रैली का समापन हुआ! तिरंगा यात्रा में सर्वेंद्र शुक्ला, मनीष शर्मा, ओंमबाबू गुप्ता, गोलू अवस्थी, धीरू तिवारी, सौर्य गुप्ता, दीपक गुप्ता, आलोक तिवारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वहीं सजेती क्षेत्र के पड़री गंगादीन कुटिया हनुमान मंदिर में अवधेश अवस्थी के नेतृत्व में मंदिर परिसर में ध्वजारोहण राष्ट्रगान के पश्चात बजरंगदल हिंदू सेवा संगठन के लगभग 150 कार्यकर्ता अपनी बाईकों में बैठकर हाथों में तिरंगा झंडा लिए डी.जे.की धुन में तिरंगा यात्रा की शुरुआत कर इंकलाब, जिंदाबाद, भारत माता की जय, अमर शहीदों को नमन करते हुए देश की 78वीं स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते हुए बरीपाल कस्बे के दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर यात्रा पहुंची हनुमान मंदिर से यात्रा मदुरी गांव में रामजी जादौन ने सभी कार्यकर्ताओं ससम्मान जलपान कराते हुए यात्रा को आगे बढ़ाते हुए गौरी गांव के शहीद विनोद सिंह के स्मारक स्थल पहुंच शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीद की पत्नी रन्नो देवी,10 वर्षीय बेटे राज को कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर बेरिया, नांदुलनपुर, सिरसा, मैधरी, असवारमऊ लहुरीमऊ दुर्गामोड़ से हाइवे चढ़कर रामपुर के सती अनुसुइया आश्रम में बाबा बजरंग बली के दर्शन करते हुए आनूपुर, हमिरामऊ से होते अज्योरी के प्राचीन विहारेश्वर शिव मंदिर पहुंच कर यात्रा का समापन हुआ सफल तिंरगा यात्रा में मुख्य रूप से अवधेश अवस्थी, रामजी जादौन, दशरथ गुप्ता, राजेश अवस्थी, शिवबरदानी, राजेश मिश्रा, डा.रनवीर सचान, निरंजन प्रजापति, अजय प्रजापति,रामसागर, ब्रजेंद्र निषाद,राजू मिश्रा अनूप शर्मा,सन्तोष प्रजापति, लाला ठाकुर राघवेंद्र सचान सहित सैकड़ों बजरंगदल हिंदू सेवा संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे!


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here