संवाददाता,घाटमपुर।बिधनू थाना क्षेत्र में दो अलग अलग जगह मिलेअज्ञात शव पहला शव शम्भुआ रेलवे ओवर ब्रिज के पास पड़ा मिला वहीं दूसरा वृद्ध शव इंद्रानगर कालोनी के पास पड़ा मिला! पुलिस दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है! ग्रामीणों की सूचना पर मौके पहुंची बिधनू पुलिस को लोगो ने बताया कि बुजुर्ग आसपास मोहल्ले में भीख मांगकर अपना उदर पोषण करता था। पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कुछ ही देर बाद पुलिस को सूचना मिली कि शंभूआ रेलवे ओवरब्रिज के पास चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई है। जानकारी मिलते ही बिधनू पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक की तलाशी में कुछ भी नही मिला है। पुलिस ने आसपास थानों में युवक की फोटो भेजकर शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बिधनू थाना प्रभारी ने बताया कि दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शिनाख्त कराने का प्रयास जारी है।