प्रेस क्लब ऑफ यूपी ने बच्चों के बीच मनाया स्वतंत्रता दिवस,बिनोवा नगर व गढ़ीवा की मलिन बस्ती के बच्चों को तिरंगा व मिठाई का किया वितरण

0
53
Oplus_131072

फतेहपुर। प्रेस क्लब आफ यूपी की ओर से स्वतंत्रता दिवस मलिन बस्तियों में रहने वालों बच्चो के बीच मनाया गया। क्लब के पदाधिकारियों द्वारा बच्चों में तिरंगा व मिष्ठान वितरित कर उन्हें स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे में बताया गया। स्वतंत्रता दिवस पर प्रेस क्लब आफ यूपी के जिलाध्यक्ष मो. शमशाद के नेतृत्व में बिनोवा नगर व गढ़ीवा मोहल्ले की मलिन बस्तियों में रहने वाले निर्धन बच्चों के बीच पहुंचकर उन्हें तिरंगा व मिष्ठान वितरित किया गया। बच्चो द्वारा देशभक्ति के गगन चुम्बी नारे व अमर शहीदों के बलिदान याद रखेगा हिन्दुस्तान, वंदेमातरम व भारत माता की जय,के नारो से वातावरण गूंज उठा। इस दौरान बिनोवा नगर व गढ़ीवा मोहल्ले में आउट ऑफ स्कूल बच्चो के लिए संस्कारशाला चलाने वाले आचार्य राम नारायण द्वारा बच्चों से पीटी व देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दिलवाई गयी। बच्चों के बीच तिरंगा व मिष्ठान वितरण को लेकर मोहल्लेवासियों में भी जबरसस्त

गढ़ीवा स्थित मलिन बस्ती में बच्चों का मुंह मीठा कराते प्रेस क्लब आफ यूपी के जिलाध्यक्ष।

उत्साह देखा गया। जिलाध्यक्ष मो. शमशाद ने बताया कि प्रदेश के विशाल पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ़ यूपी की फ़तेहपुर इकाई के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर गढ़ीवा और बिनोवा नगर की मलिन बस्तियों के बच्चो के बीच स्वतंत्रता दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। बच्चों के बीच जाकर प्रेस क्लब आफ यूपी के सदस्यों द्वारा तिरंगा व मिष्ठान का वितरण कर उन्हें देश की स्वतंत्रता संग्राम के दौरान क्रांतिकारियों के बलिदान को याद करते हुए ब्रिटिश शासन से मिली देश की आज़ादी का महत्व को दोहराया गया। प्रेस क्लब ऑफ यूपी संगठन की इस पहल की चारो ओर जमकर सराहना हो रही है। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री मेराज उद्दीन महताब, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह रवि, अलीक अहमद, जिला उपाध्यक्ष विनय त्रिवेदी बीनू, प्रवीण सिंह, इरफान काज़मी, मुकेश कुमार हिन्द, अज़हर उद्दीन, इरशाद अहमद, मो. मोबीन, संजय सिंह, जगन्नाथ, मो. शाहिद, गुफरान नकवी, छोटकू सविता, मो फिरोज़, लईक अहमद, इरशाद अहमद, गाजी सलाह उद्दीन हैदर, फिरोज अली, मोइज अहमद, लईक अहमद, स्वमिणम गुप्ता आदि रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here