अहमदाबाद मंडल पर 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया

0
92
Oplus_131072

अहमदाबाद,गुजरात।पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर 78वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह पूर्वक मनाया गया। अहमदाबाद मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में आयोजित गरिमापूर्ण समारोह में डीआरएम श्री सुधीर कुमार शर्मा ने ध्वजारोहण किया तथा आरपीएफ, स्काउट व गाइड की सयुंक्त परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार मिश्र के स्वाधीनता दिवस संदेश का वाचन किया। अहमदाबाद मण्डल की सांस्कृतिक टीम द्वारा देश भक्ति पर आधारित नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किए जिसने सभी के मन को देशप्रेम की भावना से रोमांचित किया। इस दौरान आजादी के प्रतीक तिरंगे ग़ुब्बारे भी हवा में छोड़े गए। मंडल रेल प्रबंधक श्री सुधीर कुमार शर्मा ने इस अवसर पर मण्डल के विभिन्न विभागों के 56 से अधिक रेलकर्मचारियों को अपनी उत्कर्ष सेवाओं के लिए मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अहमदाबाद की अध्यक्षा श्रीमती संगीता शर्मा ने गंभीर बीमारियों से पीड़ित दो रेलकर्मचारियों की आर्थिक सहायता देकर मदद की तथा उन्होने रेलवे हॉस्पिटल एवं हेल्थ यूनिटों को 7 वाटर प्यूरिफायर भी प्रदान किए। मंडल कार्यालय के अतिरिक्त अहमदाबाद, साबरमती, पालनपुर, महेसाणा, गांधीधाम सहित सभी स्टेशनों, कारखानों व डिपो पर स्वाधीनता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया ।

इस अवसर पर महिला कल्याण संगठन की टीम, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री दयानंद साहू, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री लोकेश कुमार, वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त श्री बिनोद कुमार सहित अन्य अधिकारीगण तथा रेलकर्मी भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री जितेश अग्रवाल ने इस समारोह को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रकट किया ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here