खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई निरंतर जारी,रक्षाबंधन त्यौहार के दृष्टिगत 03 इकाईयों पर की गई कार्रवाई,बिना खाद्य रजिस्ट्रेशन के संचालित मावा डेयरी को किया सील,दो इकाईयों से नमूने लेकर जांच के लिए भेजे

0
48
Oplus_131072

भिंड,मध्यप्रदेश।कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर एवं अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन भिण्ड के निर्देशन में रक्षाबंधन त्यौहार के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा अधिकारी कु. रेखा सोनी एवं श्रीमती रीना बंसल द्वारा मावा निर्माण इकाईयों पर छापामार कार्रवाई की गई।इस दौरान ग्राम बुरखड़ी तहसील गोहद में संचालित राकेश पाल की डेयरी से मावा एवं रिफाइंड पामोलिन ऑयल का नमूना लेकर 50 किग्रा. मावा एवं 10 किग्रा. रिफाइंड जप्त किया।

बिना खाद्य रजिस्ट्रेशन के संचालित मावा डेयरी को सील किया गया।इसी प्रकार ग्राम लावन में संचालित मावा निर्माण इकाई द्वारिकाधीश डेयरी से मावा का नमूना लेकर जांच हेतु भेजा गया।इसी प्रकार तहसील गोहद में गोहद रोड़ पर स्थित जय दंदरौआ किराना से सोनपापड़ी का नमूना लेकर जांच हेतु भेजा गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here