उन्नाव।बांगरमऊ क्षेत्र के ग्राम अंगने खेड़ा मजरा सकरौली के सुधीर कुमार ने कौन बनेगा करोड़पति शो में जटिल प्रश्नों का उत्तर देकर 25 लाख रुपए का पुरस्कार जीत लिया ।सुधीर की इस उपलब्धि से बांगरमऊ ही नहीं उन्नाव जनपद का नाम रोशन हुआ है। मुंबई से घर लौटते ही सुधीर को सम्मानित करने वालों का ताता लग गया । आज क्षेत्र के एक परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने विजेता सुधीर को विद्यालय बुलाकर उन्हें सम्मानित किया। ग्राम अंगने खेड़ा निवासी सुधीर कुमार एक किसान परिवार से आते हैं । उनके पिताजी सिपाही लाल खेती बाड़ी करते हैं। सुधीर कुमार की प्रारंभिक शिक्षा उच्च प्राथमिक विद्यालय धन्ना पुरवा सकरौली से प्रारंभ हुई और हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बीडीएस इंटर कॉलेज बांगरमऊ से उत्तीर्ण किया। वर्तमान में सुधीर कुमार बीएससी करके डीएलएड कर रहे है ।अप्रैल 2024 में सुधीर कुमार केबीसी में रजिस्ट्रेशन किया था । ततपश्चात मोबाइल पर आए प्रश्नों के उत्तर दिए थे । इसके बाद गत माह जून में दिल्ली में ग्राउंड एडिशन हुआ व केबीसी के लिए चयनित हुए।23 जुलाई को लखनऊ से मुंबई फ्लाइट से पहुंचे।24 जुलाई से 26 जुलाई तक केबीसी की हॉट सीट पर प्रश्न पूछे गए । ग्रामीण परिवेश में पले – बढ़े सुधीर कुमार घबराएं नहीं । उन्होंने बेझिझक महानायक के प्रश्नों के उत्तर दिये। बदले में उन्होंने पच्चीस लाख का पुरुस्कार जीत लिया । इसका प्रसारण 14अगस्त से 15 अगस्त को सोनी टीवी द्वारा किया जायेगा । जिसमें सुधीर कुमार महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देते हुए दिखाई देंगे। आज,उच्च प्राथमिक विद्यालय धन्नापुरवा सकरौली की प्रधानाचार्या गीता यादव ने सुधीर कुमार को बुलाकर सम्मानित किया । सुधीर कुमार ने अपने पढ़ाई के दिनों के बारे में छात्रों से विस्तृत चर्चा की । इस अवसर पर देवेंद्र प्रताप सिंह, ठाकुर प्रसाद,अभिषेक तिवारी ,संतोष कुमार सिंह, शिखा सिंह ,रजिया खातून , कौशलेंद्र कुमार आदि शिक्षक व बच्चे उपस्थित रहे।
फोटो।