संवाददाता,घाटमपुर। सजेती थाना क्षेत्र गांव अमौली के पास मंगलवार शाम साढ़े 8 बजे घाटमपुर की तरफ से हमीरपुर की तरफ जा रहे एक ऑटो में एक अज्ञात वाहन टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया जिससे ऑटो सवार,1-राजेश कुशवाहा पुत्र कुंवर लाल कुशवाहा उम्र 55 वर्ष निवासी गांव लखपेड़ा थाना सजेती कानपुर नगर ,2-वीरेंद्र सिंह पुत्र विश्वनाथ सिंह उम्र 70 वर्ष निवासी गांव टिकवापुर उम्र 70 वर्ष थाना सजेती कानपुर नगर ,3-अनीता सिंह पत्नी शंभू प्रताप उम्र 35 वर्ष निवासी गांव टिकवापुर थाना सजेती कानपुर नगर 4- नीतू पुत्र दयाशंकर निवासी गांव मंगटा थाना गजनेर कानपुर देहात उम्र 40 वर्ष 5- श्रीमती पप्पी पत्नी नीतू निवासी गांव मंगटा थाना गजनेर कानपुर देहात उम्र 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को लाई सीएचसी घाटमपुर जहां इलाज के दौरान नीतू एवं श्रीमती पप्पी की मौत हो गई, जब कि तीन गंभीर रूप से घायलों को डाक्टरों ने कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया है!पुलिस ने पंचायत नामा की कार्रवाई कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए कानपुर भेजा गया है।
सजेती इंस्पेक्टर ब्रजमोहन सिंह ने बताया कि सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर भेजा गया है जहां इलाज के दौरान दंपति की मौत गई है। मृतक के परिजनों को सूचना देकर पंचायत नामा की कार्रवाई कर दोनों शवों को पी एम के लिए भेजा गया है, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जायगी।