15 से 18 अगस्त तक एस पी रींग रोड पर वटवा स्थित रोड ओवर ब्रिज (ROB) नं. 713 ए की एक लाइन सड़क यातायात के लिए बंद रहेगी

0
66

अहमदाबाद मंडल पर एस.पी. रींग रोड वटवा स्थित रोड ओवर ब्रिज (ROB) नं. 713 ए (रोपड़ा ब्रिज) किमी. 485/5-6 की एक लाइन (उत्तरी साइड) वटवा से हाथीजन सर्कल तक 15 अगस्त 2024 से 18 अगस्त 2024 तक चार दिन के लिए स्ट्रेंगथनिंग व लोड प्रशिक्षण कार्य हेतु बंद रहेगा।

सड़क उपयोगकर्ता इस अवधि के दौरान रोपड़ा ब्रिज का उत्तरी तरफ का ट्राफिक रोपड़ा ब्रिज से होकर एक साइड का रोड चालू है जिसका उपयोग करके दक्षिण दिशा में हाथीजन की ओर जा सकेगा। रोपड़ा ब्रिज का दक्षिणी तरफ का ट्राफिक रोपड़ा ब्रिज पर से एक साइड का रोड चालू है जिसका उपयोग करके उत्तरी तरफ असलाली की ओर जा सकेगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here