उन्नाव।बांगरमऊ नगर के पश्चिम बाईपास मार्ग पर स्थित ऐतिहासिक बाबा बोधेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास के चौथे सोमवार को आज पिछले सोमवारों से दोगुना भीड़ उमड़ी। यहां तक कि प्रातः 4:00 बजे से शाम तक बाबा भोलेनाथ के दर्शन, पूजन और जलाभिषेक हेतु श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। आज तड़के तमाम कांवड़िए भी क्षेत्र के पवित्र नानामऊ गंगा तट से गंगाजल भरकर मंदिर लाए और पंचमुखी शिवलिंग पर पुष्प तथा बेलपत्रों के साथ जलाभिषेक किया। आज चतुर्थ सोमवार का दिन खास इसलिए भी रहा कि शुभ मुहूर्त मानकर मंदिर प्रांगण में कई कन्याओं की दिखाई और गोदभराई भी विधि-विधान से संपन्न हुई।
आज मंदिर के बाहर मैदान में विशाल मेला भी लगा। मेले में महिलाओं ने सौंदर्य प्रसाधन सामग्री की जमकर खरीदारी की। जबकि बच्चों ने झूले, आइसक्रीम और चाट का आनंद लिया। मंदिर के प्रमुख पुजारी श्री सेवा चैतन्य ब्रह्मचारी महाराज के सानिध्य में बाबा बोधेश्वर सेवा समिति द्वारा भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया । सुरक्षा व्यवस्था हेतु महिला पुलिस बल भी तैनात किया गया। इसके अलावा नगर के नानामऊ मार्ग स्थित दुर्गेश्वर महादेव मंदिर, बाईपास मार्ग स्थित सिद्धनाथ मंदिर, नौनिहाल गंज स्थित पंचेश्वर महादेव मंदिर व टेढ़ा शिवाला तथा संडीला मार्ग स्थित भैरवानंद मंदिर में भी श्रद्धालु भक्तों द्वारा नानामऊ गंगा तट से पवित्र गंगाजल लाकर जलाभिषेक किया गया और इन सभी प्राचीन मंदिरों में भी सुबह से शाम तक दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही।