गंदे पानी से गुजर कर विद्यालय जाने को विवश छात्र

0
40

उन्नाव।बांगरमऊ नगर के मोहल्ला प्रेम गंज स्थित प्राथमिक विद्यालय भवन के मुख्य गेट के सामने गली में भीषण जलभराव है। जिससे आज सोमवार बच्चों को स्कूल जाने के लिए गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा।

नगर में बीते रविवार को दोपहर बाद हुई मूसलाधार बारिश के चलते विभिन्न मोहल्लों और संपर्क मार्गो के के साथ ही मोहल्ला प्रेम गंज में भीषण जलभराव हो गया था। किंतु पानी का समुचित निकास और बहाव न होने के चलते बारिश के चौबीस घंटे बीत जाने के बावजूद प्राथमिक विद्यालय को जाने वाली गली में अभी भी घुटनों तक गंदा पानी भरा हुआ है। आज सोमवार को स्कूल खुलते ही बच्चे किसी तरह गेट के निकट पहुंचे। किंतु जलभराव के चलते जूते-मोजे पहनकर स्कूल के अंदर नहीं दाखिल हो सके और सभी बच्चे नंगे पैर कक्षों में जाने को मजबूर हो गए। नागरिकों और अभिभावकों ने पालिका प्रशासन से स्कूल की गली में जलभराव जल्द समाप्त कराए जाने की मांग उठाई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here