उन्नाव।बांगरमऊ नगर के समाजसेवी फजलुर्रहमान ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6 (1) के अंतर्गत विद्युत वितरण खंड चतुर्थ बांगरमऊ के अधिशासी अभियंता से पंजीकृत पत्र के माध्यम से तीन बिंदुओं की सूचनाएं मांगी है।
सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत बिंदु संख्या 01 में मांगी गई सूचना में विद्युत वितरण खंड चतुर्थ बांगरमऊ को वित्तीय वर्ष 2020-21 से लेकर आज तक पिछले 5 वर्षों में भारत सरकार/ राज्य सरकार से किस-किस मद में कितनी- कितनी धनराशि प्राप्त हुई है और उसका खर्च कब-कब और किस-किस कार्य/मद में कितना-कितना किया गया है, से संबंधित संपूर्ण जानकारी मांगी गई है। वही बिंदु संख्या 2 में बांगरमऊ नगर की पुरानी व जर्जर विद्युत लाइन (केबिल) बदलने में कब और कुल कितनी धनराशि सरकार/ शासन से प्राप्त हुई है, तथा उसका खर्च कब-कब और कहां-कहां किया गया है, से संबंधित संपूर्ण जानकारी मांगी गई है। तथा बिंदु संख्या 3 में पिछले 5 वर्षों में विद्युत वितरण खंड चतुर्थ बांगरमऊ में किसके आदेश पर आउटसोर्सिंग/ संविदा पर कुल कितने कर्मचारी को रखा गया है। उनके नाम, पदनाम उनको दिए जाने वाले वेतन/ मानदेय सहित संपूर्ण जानकारी मांगी गई है। इसके साथ ही रहमान ने प्रथम अपीलीय अधिकारी का नाम, पदनाम, कार्यालय का पूरा पता सहित मोबाइल नंबर की भी जानकारी मांगी है।