बाबा सिद्धनाथ धाम मंदिर में हजारों भक्तों ने चखा प्रसाद,पवित्र श्रावण मास के चौथे सोमवार को विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

0
52
Oplus_131072

प्रमुख संवाददाता कानपुर। महानगर में जाजमऊ में स्थित श्री टीले वाले हनुमान जी मंदिर एवं सुप्रसिद्ध धाम बाबा सिद्धनाथ धाम मंदिर में सभी लेदर टेक्नीशियन और भक्त गणो के सहयोग से पवित्र माह के चौथे सोमवार को विशाल द्वितीय भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमे हजारों भक्तों ने प्रसाद चखा। बता दे की सावन के प्रत्येक सोमवार को बाबा सिद्धनाथ धाम मंदिर में हर वर्ष मंदिर में लगने वाले विशाल मेले के आयोजन में दूर दूर से भक्त गण दर्शन करने आते है जहाँ सभी भक्त दर्शन के बाद जगह जगह चल है भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते है। बताते है की इस मंदिर में पवित्र सावन के मास के सोमवार को भोले बाबा के मंदिर में जो भक्त मान्यता लेकर दर्शन करने आता है उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है।इस वर्ष के सावन के चौथे सोमवर को हजारों भक्तो ने प्रसाद ग्रहण करते हुए बम भोले बम के जयकारों से मंदिर को गुंजायमान कर दिया।और भोले को मानते हुए जम कर नाचे।भंडारे में सभी सम्मानित भक्त गण एवं सीनियर लेदर टेक्नीशियन के सहयोग से भंडारा देर रात्रि तक संपन्न हुआ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here