फतेहपुर। जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने तंबाकू नियंत्रण अभियान के तहत जिला अस्पताल, नगर पालिका परिषद, वर्मा तिराहा में सड़क किनारे पान मसाला, गुटखा की दुकानों पर औचक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पान मसाला, गुटखा की दुकान में इलेक्ट्रानिक सिगरेट, जिन तम्बाकू उत्पादों में डिब्बे के दोनो तरफ तंबाकू चेतावनी की साइनेज नही पाई गई उसको जब्त करवाते हुए तंबाकू नियंत्रण सेक्शन-5 के तहत 200 का जुर्माना किया।
पान-मसाला व गुटखा की दुकान में छापेमारी करतीं डीएम सी. इन्दुमती।
डीएम ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पुनः इस प्रकार की सामग्री की बिक्री करते हुए पाए गए तो नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि खुली सिगरेट न बेंचे, पैकेट में ही बेंचे। पान मसाला के साथ तंबाकू बेंचना पूर्णतः प्रतिबंधित है। जिन तंबाकू उत्पादों के डिब्बे में एक तरफ ही तंबाकू चेतावनी का साईनेज हो उसके उत्पाद को रोकने के लिए शासन स्तर पर पत्राचार करने के निर्देश संबंधितो को दिए। उन्होंने अधिकारियों एवं पुलिस बल को निर्देशित किया कि निरंतर प्रवर्तन की कार्यवाही करते रहें ताकि तंबाकू की अवैध रूप से बिक्री न होने पाए। तंबाकू बिक्री सार्वजनिक स्थलों पर पूर्णतः प्रतिबंधित है। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप सहित संबंधित उपस्थित रहे।
देखे वीडियो।