उन्नाव।रविवार को उन्नाव जनपद के दही थाना क्षेत्र अंतर्गत कानपुर लखनऊ हाईवे पर कानपुर की तरफ से आ रही रोडवेज बस संख्या . UP 35 H 1741 हंस धर्म कांटा के सामने अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी।जिससे लखनऊ की ओर से कानपुर की तरफ आ रहे ई रिक्शा से टकरा गई। जिससे ई रिक्शा चालक रहीश पुत्र मजीद खान निवासी फ़तेउल्लाहनगर चौरा थाना कोतवाली सदर उम्र करीब -50 वर्ष को चोट आई है। बस चालक राजेश पुत्र अज्ञात बस चला रहा था इस दुर्घटना में बस परिचालक मुन्ना पुत्र मोहम्मद हसन निवासी पीरसाह की मजार कस्बा पूरवा थाना पुरवा जनपद उन्नाव उम्र करीब 50 वर्ष को भी पैर में चोट आई है। घायलों को पुलिस द्वारा इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है।