नर्वल,कानपुर।भगवान दिखावे से नहीं भाव से प्रसन्न होते हैं नर्वल तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत पाल्हेपुर स्थित बाबा वनखंडेश्वर सेवा समिति द्वारा वनखंडेश्वर मन्दिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास के अवसर पर दशम् संगीतमय रुद्राभिषेक एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित परम पूज्य बाल योगी अरूण चैतन्य पूरी महाराज एवं पनकी धाम के महामंडलेश्वर श्री कृष्ण दास महाराज को आचार्य निर्मल शास्त्री ने अंग वस्त्र भेट कर उनका आर्शीवाद प्राप्त किया। यह रुद्राभिषेक कार्यक्रम आचार्य पंडित निर्मल शास्त्री के पावन सानिध्य में वैदिक विद्वानों द्वारा किया गया। जिसमें विद्वानों ने शिवलिंग में पंचामृत,गंगाजल,गुलाल,धतूरा,चंदन,शमीपत्र आदि से महादेव का रुद्राभिषेक किया। इस अवसर पर 1008 पुष्पों से भगवान शिव का भव्य एवं मनमोहक श्रृंगार सभी भक्तों के लिए श्रद्धा का केन्द्र रहा। अनुष्ठान संपन्न होने के पश्चात भण्डारे के प्रसाद का भी वितरण किया गया।वहीं देर शाम को भव्य आरती का भी आयोजन किया गया। हर हर महादेव,बम बम भोले,ओम नमः शिवाय के जयकारों से मंदिर परिसर गूँज उठा। बड़ी संख्या में सुदूर क्षेत्रों से बाबा के दरबार में आये सैकड़ों शिव भक्तों ने प्रसाद भी ग्रहण किया।सिद्धनाथ मंदिर के महंत अरुण चैतन्य पुरी महराज ने भक्तों को आशीर्वचन दिया। उन्होंने शिव जी की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि बाबा भोलेनाथ वास्तविक रूप से भोले है वह प्रसन्न होकर अपने भक्तों की सभी मनोकामना को पूर्ण करते हैं।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा प्रतिनिधि सुरेन्द्र अवस्थी,पूर्व विधायक मुनीन्द्र शुक्ला,अमर बहादुर सिंह,रजनीश मिश्रा,गोविंद मिश्रा,नीरज पाण्डेय,राजेश तिवारी,कुशाग्र पाण्डेय,विवेक सिंह,आदर्श सिंह,पीयूष पाण्डेय,संजय सिंह आदि भक्तगण उपस्थित रहे।
Home कानपुर उत्तर प्रदेश बाबा वनखंडेश्वर सेवा समिति द्वारा संगीतमय रुद्राभिषेक एवं विशाल भण्डारे का हुआ...