कानपुर। माँ बारादेवी प्रांगण में विशाल भंडारे का कार्यक्रम संपन्न हुआ। आपको बता दें कि मां बारादेवी जी व बाबा भोलेनाथ जी को भोग प्रसाद ग्रहण कराकर भंडारे का आयोजन किया गया। वही कार्यक्रम में एड.पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि यह भंडारा हर सावन मास को किया जाता है जो सुबह से शुरू होकर प्रभू की इच्छा तक चलता है। वही सैकड़ो भक्तों ने प्रसाद का स्वाद चखा। एडवोकेट मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि सावन महीने में शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की कतार देखने को मिलती है। प्रांगण में भंडारे का प्रसाद पाने लिए भक्तों को लंबी कतारें लगी और आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे। वही आए हुए सभी अतिथियों ने मां बारादेवी का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर बाल योगी चैतन्यपुरी महराज,शिवराम सिंह चौहान,अरुण पाठक,अमिताभ बाजपेई,डॉ. रोहित सक्सेना,शुभम त्रिवेदी,पवन सक्सेना,सतीश निगम,अंकित शर्मा,शशांक मिश्रा,बाल जीत यादव,राजू सैनी,रूपम शर्मा आदि शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।