कानपुर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त बुधवार को कानपुर स्थित गोविन्द नगर के खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज हाल में *माँ भारती है पुकारती* कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कॉमेडी किंग ‘वीआईपी’ अपने हास्य अंदाज में लोगो को गुदगुदाएंगे। साथ ही दिल्ली व मुंबई के कलाकारों के द्वारा भी देशभक्ति गीतों पर अभिनय किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेताओं व आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारियों का सम्मान भी किया जाएगा। रात्रि 12 बजे ही ध्वजारोहण करके तिरंगे को सलामी दी जाएगी। गोविंद नगर कैम्प कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी देते हुए पूर्व विधायक भाजपा नेता अजय कपूर ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 अगस्त 2024 की रात होने वाले कार्यक्रम में देशभक्ति के गीतों पर शहरवासी झूमेंगे। इसके लिए दिल्ली-मुबई से कई देशभक्ति गीत गाने वाले गायक भी आ रहे हैं। गायक लोगों को देशभक्ति गीत में झुमाएंगे। कॉमेडी किंग ‘वीआईपी’ के हास्य चुटकुलों पर शहरवासी लोटपोट होंगे।
इस कार्यक्रम में सबसे खास बात यह है कि रात्रि 12 बजे झंडारोहण कार्यक्रम किया जाएगा। दूधिया रोशनी में झंडा रोहण कर झंडे को सलामी दी जाएगी। तत्पश्चात राष्ट्रगान होगा। देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर देंगे। अजय कपूर ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष 14 अगस्त को पिछले 21 सालों से आयोजित किया जा रहा है।देशभक्ति से ओतप्रोत इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में देशभक्ति का जज्बा पैदा किया जाता है।