कानपूर। रोटरी क्लब नव कानपुर द्वारा सिविल लाइन स्थित कैप्सूल रेस्टोरेंट में नए सदस्यों के लिए एक ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें नव मेंबर्स का परिचय पूर्व मेंबर्स से कराया गया। वही सभी मेंबर्स ने अपने परिचय के साथ-साथ एक-एक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
सदस्यों ने क्लब से जुड़ने के लिए खुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि हमें क्लब में बहुत पहले ही आ जाना चाहिए था। इस अवसर पर सदस्यों ने कहा कि रोटरी क्लब में आकर उन्हें परिवार जैसी अनुभूति हो रही है सभी मेंबर्स ने खूब मस्ती एवं धमाल किया। सभी ने क्लब अध्यक्षा रोटेरियन संगीता गुप्ता की बहुत सराहना करते हुए कहा की उनके कार्यकाल में क्लब नयी ऊंचाइयों को छूएगा।
इस कार्यक्रम की पी डी एस रो. सोनिका गुप्ता,रो.मोनिका गुप्ता रो.रीना धीर ने कार्यक्रम का सुनियोजित ढंग से संचालन किया। क्लब की अध्यक्षा संगीता गुप्ता ने सभी को धन्यवाद देते हुए बताया कि आगे भी इसी तरह से मित्रता एवं सभी सदस्यों सहयोग से सभी सेवा कार्य बहुत अच्छे ढंग से किए जाएंगे जब सब मिलकर सहयोग की भावना से कार्य करते हैं तो निश्चित ही सफलता मिलती है।
इस अवसर पर रोटेरियन प्रमोद गुप्ता,रो.डा.नवीन मोहिनी निगम,रो.प्रोफेसर जीएस निगम,रो.विनोद ऋषि,रो.अनुराग गुप्ता,रो.सोनी रस्तोगी,रो. राजकुमार रस्तोगी,रो.रितेश गुप्ता,रो.राधा गुप्ता,रो.अरुण माहेश्वरी,रो.शैली महेश्वरी,रो. प्रदीप गुप्ता,रो.मोनिका गुप्ता,रो. सोनिका गुप्ता,रो.निधि गुप्ता,रो. राजीव मेहता,रो.पंकज गुप्ता,रो. मोना गुप्ता आदि मेंबर्स मौजूद रहे।