तहसीलदार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ थाना समाधान दिवस

0
78
Oplus_131072

उन्नाव।बांगरमऊ तहसीलदार रामाश्रय की अध्यक्षता में आज बांगरमऊ थाना परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्राप्त सभी शिकायती प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापूर्ण शीघ्र निस्तारण के लिए आदेशित कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया। नगर के सभासद मोहम्मद आफाक, इसरार खां व मोहम्मद हफीज सहित करीब एक दर्जन लोगों ने तहसीलदार को समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर आधार अपडेट सेंटर का कैंप तहसील परिसर या नगर पालिका कार्यालय में लगवाने की मांग की।
मालूम हो कि नगर में मात्र दो आधार के केंद्र हैं, एक डाकघर में व दूसरा बैंक आफ इंडिया में। डाकघर वाला आधार केंद्र काफी दिनों से बंद है, जबकि बैंक आफ इंडिया वाला एकमात्र आधार केंद्र चालू है। इस समय राशन कार्ड में केवाईसी सत्यापन का कार्य हो रहा है जिसके चलते आधार केंद्रों पर काफी भीड़ लग रही है। पूरे नगर में एकमात्र आधार केंद्र होने से सुबह से ही आधार संशोधन करवाने वालों की काफी लंबी लाइन लग जाती है जो शाम तक रहती है। फिर भी आधार न बन पाने के चलते तमाम लोग निराश होकर वापस घर लौट जाते हैं। इस गंभीर समस्या को देखते हुए नागरिकों ने एक प्रार्थना पत्र देकर उक्त समस्या का समाधान कराये जाने की मांग की है। समाधान दिवस के मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजकुमार, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद नईम खान सहित राजस्व निरीक्षक व लेखपालों के अलावा नगर पालिका परिषद बांगरमऊ व नगर पंचायत गंज मुरादाबाद के संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here