मध्य प्रदेश भिंड।कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने ग्राम अहरोली घाट में पर्यावरण संरक्षण के अन्तर्गत “एक पेड़ मां के नाम” पौधारोपण कार्यक्रम के तहत पौधे लगाये। यह कार्यक्रम उद्यानिकी विभाग द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों के सहयोग से आयोजित किया गया।कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसडीएम अटेर श्री अंकुर गुप्ता, सहायक संचालक उद्यानिकी, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं ग्रामवासियों द्वारा दो स्थानों पर कुल एक हैक्टेयर भूमि में मौसंबी के लगभग 560 पौधों का रोपण किया गया।