असोथर,फतेहपुर। डीएसपी ने शराब की दुकान और गांजा माफिया के यहां मारा छापा, छापेमारी के दौरान शराब माफिया और गांजा माफिया को किया अरेस्ट असोथर क्षेत्र में धड़ल्ले से गांजा और शराब की ब्रिकी की सूचना पर DSP ने की छापेमारी DSP की छापेमारी से मचा है हड़कंपसूत्रों से मिली जानकारी अनुसार थाना प्रभारी को नहीं पता अवैध मादक पदार्थ बिक्री करने वाले माफिया की गिरफ्तारी को,डीएसपी थरियांव ने माफिया को अवैध मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तारी की कही बात।इससे कहीं न कहीं स्थानीय पुलिस की मिलीभगत की बू आ रही है।तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक के आने के बाद माफियाओं और हिस्ट्रीशीटरो में व्याप्त है दहशत।लेकिन स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।