सरसौल,कानपुर।महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक अधेड़ व्यक्ति के पर आकाशीय बिजली गिरने बिजली गिरने से अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूत्रों के अनुसार ,महाराजपुर थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव निवासी राकेश पुत्र स्व. बाबूराम उम्र लगभग (48) वर्षीय किसान था। किसान की पत्नी व उसके बच्चे हैं। वह गाय व भैंस का दूध बेचकर वह परिवार का भरण-पोषण किया करता था। शनिवार को दोपहर वह जानवरों को चराने के लिए खेत की तरफ गया हुआ था। शाम करीब 3 बजे तेज़ बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए वह खेत की मेढ़ पर खड़े पेड़ के नीचे बैठ हुआ था, उसी समय आकाश में तेज आवाज हुई और बिजली चमकी और राकेश के ऊपर आ गिरी। जैसे ही बिजली गिरी, अधेड़ वहीं गिर गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
महाराजपुर थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची महाराजपुर पुलिस ने शव का पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,