सरसौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फाइलेरिया दवा का किया गया वितरण, विधानसभा अध्यक्ष प्रतिनिधि ने फीता काट कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

0
61

सरसौल,कानपुर।विकासखंड स्थित, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में शनिवार को फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चलाए जाने वाले कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के प्रतिनिधि सुरेंद्र अवस्थी ने फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरसौल सीएचसी प्रभारी प्रणव कुमार ने बताया कि शनिवार से एनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाएंगे। बताया कि दवा खाने के बाद जी मिचलाने या उल्टी आने पर घबराएं नहीं, यह एक सामान्य प्रक्रिया है। ऐसा शरीर में फाइलेरिया के परजीवी होने से हो सकता है, जो दवा खाने के बाद मरते हैं। मुख्य अतिथि सुरेंद्र अवस्थी ने कहा कि फाइलेरिया के प्रति सभी को जागरूक होना है। हमारा संकल्प फाइलेरिया मुक्त हमारा गांव इसी स्लोगन के आधार पर सभी दवा प्रशासक अपने-अपने गांव में स्वस्थ लोगों को फाइलेरिया विरोधी दवा खिलाएंगे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से,विनय मिश्रा जिला मंत्री भाजपा, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा कानपुर दक्षिण रानू शुक्ला,डॉक्टर विशाल गौतम फार्मासिस्ट, विष्णु त्रिपाठी फार्मासिस्ट, विश्वजीत सैनी डब्लूएचओ, अंशुमान कुमार बीपीएम, धनकर एचईओ, सरस्वती पाल आशा संगिनी, रीमा पाल, रूबी नाज सीपीएम सहित पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश द्विवेदी, गुड्डू शुक्ला, राजन तिवारी, सोनू सिंह, पप्पू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here