उन्नाव।प्रदेश सरकार द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को निर्धारित रोस्टिंग के आधार पर निर्बाध बिजली मुहैया कराने के आदेश के बावजूद विद्युत कर्मियो की मनमर्जी से फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के लोग निर्बाध बिजली पाने से वंचित है।विद्युत कर्मियो के लिए सरकार क्या अब तो विभागीय अधिकारियों के आदेश भी हवा हवाई साबित हो रहे है वही बीती रात हुई जोरदार बरसात ने विद्युत कर्मियो द्वारा क्षेत्र में निर्बाध बिजली मुहैया कराए जाने के नाम पर हाल में कराए गए मेंटेनेंस कार्य की पोल खोल कर रख दी है।
प्रदेश सरकार प्रदेश के सभी जिला केंद्रों पर चौबीस घण्टे तहसील क्षेत्र व नगरीय क्षेत्र में बाइस घंटे तथा ग्रामीणांचल में अठारह घंटे निर्बाध बिजली मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।जिसके लिए प्रदेश सरकार समय समय पर तमाम जतन करने के साथ विभागीय अधिकारियों को निर्देशित भी करती रहती है। किन्तु क्षेत्र में विभागीय कर्मचारियों की मनमर्जी के चलते नागरिकों को निर्धारित रोस्टिंग के आधार पर बिजली आपूर्ति का लाभ नहीं मिल पा रहा है।क्षेत्र में विद्युत कर्मियो द्वारा सरकार की मंशानुरूप कार्य करना तो दर किनार विभागीय उच्च अधिकारियों के आदेश भी हवा हवाई साबित हो रहे हैं।
बताते चले कि बीते जुलाई माह में सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष डाक्टर आशीष कुमार गोयल ने विद्युत विभाग के अधिकारियों की लिखित आदेश जारी किया था।जिसमें उन्होंने आदेश दिया था कि प्रदेश के सभी जिला केन्द्रों पर चौबीस घण्टे तहसील व नगरीय क्षेत्र में बाइस घण्टे तथा ग्रामीण क्षेत्र में अठारह घण्टे निर्बाध बिजली आपूर्ति मुहैया कराई जाय।वही उन्होंने आदेशित किया था कि यदि किन्हीं कारणों वश बीच में कटौती की जाती है तो उसकी भरपाई रोस्टिंग के समय में विद्युत आपूर्ति कर की जाय। किन्तु क्षेत्र में मेंटेनेंस के नाम पर लगभग एक महीने तक विद्युत कर्मियो ने प्रतिदिन घंटो बिजली बंद कर अलग अलग लाइन पोल डीपी में सुधार किया। वही बरसात होने एवं हवा आंधी चलने पर भी विद्युत व्यवस्था प्रभावित न हो इसके लिए रविवार को लगातार नौ घण्टे बिजली आपूर्ति बन्द कर बिजली के पोलो के आस पास खड़े पेड़ो की छंटाई की गई। लेकिन गुरूवार मध्य रात्रि को हल्की सी हवा के साथ हुई बारिश ने विद्युत कंपनी के मेंटेनेंस कार्य की पोल खोलकर रख दी है। पहले लोड शेडिंग के नाम पर विद्युत सप्लाई गुल हो रही थी और अब हवा-आंधी बारिश से विद्युत सप्लाई की व्यवस्था प्रभावित होने से कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो रही है।इस सप्ताह क्षेत्र में दिन व रात में कई बार विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही है। अधिकारी कह रहे है कि हवा-आंधी बारिश होने के चलते लाइन व ट्रांसफार्मर के फेज उड़ जाते हैं जिससे सप्लाई बाधित होती है। तो सवाल यह उठता है कि गत रविवार को विद्युत सप्लाई बन्द कर कौन सा मेंटीनेंस कार्य किया गया।बारिश के बाद उमस भरी गर्मी के कारण नागरिकों की परेशानी ओर बढ़ती जा रही है।गुरुवार रात्रि लगभग 1.30बजे के बाद से नगर के अधिकांश क्षेत्रों में बिजली बार-बार गुल होती रही। बिजली की आंख मिचौली होने से भीषण गर्मी में पोती रात नागरिक परेशान होते रहे।सुबह लगभग 6.30 घंटे बाद 7 बजे विद्युत आपूर्ति सही हो पाई जिसके बाद लोगो ने राहत की सांस ली।
देखे कॉपी।