उन्नाव।जनपद समेत समूचे ग्रामीण क्षेत्र में नाग पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।अलग अलग रिवाजों एवं परम्परा के अनुसार मनाए गए गुड़िया के त्योहार को लेकर नौनिहालों में भरी उत्साह रहा।शाम को जगह जगह आयोजित दंगल में पहलवानों ने अपना अपना दमखम दिखाया।उन्नाव जनपद के कस्बा फतेहपुर चौरासी एवं कस्बा ऊगू समेत पूरे ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार को नाग पंचमी का त्योहार धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।पौराणिक परम्पराओं के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर पूजा करने तथा गुड़िया पीटने का रिवाज है।शुक्रवार को क्षेत्र में सुबह सवेरे महिलाओं ने घरों के दरवाजों पर सर्प की आकृति बनाकर अपनी अपनी परम्परा के अनुसार पूजा अर्चना की।क्षेत्र में कही दोपहर तो कहीं शाम को नन्ही मुन्नी कन्याओं तथा बालिकाओं ने रंग बिरंगे परिधान पहन कर रंग बिरंगी डलियों में कपड़ो की बनी हुई गुड़ियों को लेकर निर्धारित स्थानों पर डालने गई।जहां बालको ने अलग अलग रिवाजों के अनुसार नीम शीशम खजूर आदि की छड़ियों से गुड़ियों को पीटा।नाग पंचमी के पर्व पर लोगो के घरों में भिन्न भिन्न प्रकार के पकवान बनाए और खाए गए।पुरानी रिवाज के चलते गुड़िया त्योहार पर शुक्रवार शाम को कस्बा फतेहपुर चौरासी के बूढ़े बाबा बाजार में दंगल का आयोजन किया गया।दंगल में कस्बे के नन्हे मुन्ने पहलवानों अपना अपना दमखम दिखाया।