बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत गाइडेंस एण्ड हैण्ड-होल्डिंग प्रोग्राम का हुआ आयोजन

0
63
Oplus_131072

उन्नाव।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत गाइडेंस एण्ड हैण्ड-होल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन जिलाधिकारी गौरांग राठी गरिमामयी उपस्थिति में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा उन्नाव क्लब में आयोजित कराया गया।कार्यक्रम में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी एवं आकांक्षा समिति की अध्यक्ष व सदस्यों द्वारा कार्यक्रम में आयी बालिकाओं को सम्बोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित महिला अधिकारियों द्वारा तीन-तीन बालिकाओं से उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं उनके जीवन में आ रही समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर उनकी प्रोफाइल तैयार की गयी। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं को शिक्षा सम्बन्धी किट प्रदान की गयी एवं कार्यक्रम में उपस्थित महिला अधिकारियों को एक वृक्ष बेटियों के नाम से लगाये जाने हेतु वितरित किये गये। तदोपरान्त उपस्थित बालिकाओं व उनके अभिभावकों को स्वल्पाहार प्रदान कर कार्यक्रम का समापन किया गया।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा, डी0एफ0ओ0, आरूशी मिश्रा उप जिलाधिकारी पुरवा (न्यायिक) शालिनी सिंह तोमर, उप जिलाधिकारी बांगरमऊ नम्रता सिंह, तहसीलदार पुरवा साक्षी राय, तहसीलदार बीघापुर अरसला नाज, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत वर्तिका त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सुगन्धा चतुर्वेदी चित्रा दुबे जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मधु मिश्रा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आकांक्षा दुबे, ए0आर0टी0ओ0 प्रशासन श्वेता वर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चित्रा शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह सहित जनपद स्तरीय अन्य अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here