कानपुर। क्रांति दिवस के अवसर पर मानव शृंखला बना कर कॉरपोरेट घरानों के इशारे पर चल रही सरकार की मजदूर किसान छात्र नौजवान विरोधी नीतियो का विरोध में कानपुर के सड़को पर विरोध में नारे लगाते हुये मुख़्यमंत्री के नाम के सम्बोधित ज्ञापन अपर श्रमायुक्त कानपुर को सौपा गया।
इस अवसर पर हिन्द मजदूर सभा के केन्द्रीय संगठन मंत्री व प्रांतीय उपाध्यक्ष व के0 महा मंत्री भारतीय खाद्य निगम श्रामिक संगठन के माननीय तारणी कुमार पासवान जी ने सम्बोधित करते हुये कहा कि सरकार 4 लेबर कोड खत्म करे निजीकरण पर रोक लगाओ रोजगार की गारन्टी दो 12 घन्टे की काम की योजना को खत्म करो।मृतकों के परिवारो को नौकरी दो। एन पी एस को समाप्त करो तथा ओ पी एस को बहाल करो आदि।
इस अवसर पर एस एम जोदी,योगेश ठाकुर राजुव खरे,कैलाश पासवान,भोला पासवान,जितेश कुमार,जगन्नाथ,राम पकाश राय, राजेश सिन्ह,अशोक तिवारी,ओम प़काश,विजय नाथ, आरती कनौजिया,गौरव दीक्षित, राज रोशन यादव,मो0 वशी,हरी शंकर दीक्षित,देवेन्दर ,शशिकान्त,राणा प्रताप,आर ऐस चौहान,भगवान मिश्रा,राजेश शुक्ला,उमेश शुक्ला,पी के बाजपेयी आदि मौजूद रहे।